Jawa 42 FJ 350 Launch: स्पोर्टी डिजाइन-दमदार इंजन और बढ़िया फीचर्स, बस 942 रुपये में करें बुक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jawa 42 FJ 350 Launch: बिलकुल ही फ्रेश डिजाइन और लुक में पेश की गई है लेकिन कंपनी ने इसके रेट्रो डीएनए को बरकरार रखा है। डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे मॉर्डन-रेट्रो लुक दिया है। इसके साइड में एल्युमीनियम प्लेट के साथ टियर ड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है।

साइड पैनल जावा 42 के ही समान है, जो ब्रांड के इतिहास को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से महज 942 रुपये में बुक किया जा सकता है।

फेंडर भी काफी साफ-सुथरे ढंग से स्टाइल किए गए हैं, जिसमें जावा टेल लाइट रियर फेंडर से बाहर निकलती है। वहीं इंजन, अलॉय व्हील्स और साइलेंसर में दिया गया मैट ब्लैक फिनिश इसे काफी मैच्योर फील देते हैं। अपने नए पेंट स्कीम के वजह से यह बाइक पहले से काफी प्रीमियम लग रही है।

Jawa 42 FJ 350: फीचर्स और इंजन डिटेल्स

नई जावा 42 में एलईडी हेडलैंप के अलावा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, असिस्ट-स्लिपर क्लच के साथ डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं। नई जावा 42 में अपग्रेडेड 334 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड मोटर दी गई है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट भी इस बाइक में आपको मिलेगा और इस फीचर की मदद से आपको इनकमिंग कॉल्स और एसएमएस अलर्ट्स की सारी जानकारी बाइक के डिस्प्ले पर मिलती रहेगी।

click here

यहाँ देखे :- Jawa 42 FJ 350 बाईक की शुरुवाती कीमत, बहुत कम दाम में मिल रहीं हैं यह बाइक।

इस नए इंजन के एनवीएच लेवल और परफॉर्मेंस को काफी इंप्रूव किया गया है, पिछले मॉडल की तुलना थर्मल मैनेजमेंट यूनिट को भी बेहतर बनाया गया है। इंजन 22bhp की पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है और ये बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन में उतारी गई है। बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्वीन शॉक अब्जोबर्स दिए गए हैं। डुअल-चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक्स मिलती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment